Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

उमता, महसाना (गुजरात)!

March 2, 2017जैन तीर्थjambudweep

श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र उमता तहसील विस नगर, जिला महसाना (गुजरात)


क्षेत्र का टेलीफोन नम्बर 02765-289085 यह क्षेत्र मेहसाणा से 28 व तांरगा से 35 किमी की दूरी पर है।वर्तमान में इस क्षेत्र के अध्यक्ष श्री एल.एल.छाबडा है, जिनका फोन नम्बर 09314036565, 0141-2316565 है । यहां के प्रबन्धक मुनि श्री निर्भयसागर जनकल्याण समिति, उमता है । यहां यात्रियों के आवास हेतु 9 कमरे अटेच लेट-बाथरूम वाले है तथा साधारण 2 कमरे एवं दो बडे हाल है तथा एक जनरल गेस्ट हाउस है । यहां यात्रियों के लिए भोजनशाला अभी निर्माणाधीन है, जो शीघ्र ही प्रारम्भ होने की सम्भावना है । पुस्तकालय एवं दूरसंचार की सुविधा भी यहां पर उपलब्ध है । निकटवर्ती रेलवे स्टेशन- विस नगर 8 कि.मी. एवं बस स्टेण्ड उमता ही है। निकटवर्ती तीर्थ क्षेत्र- तारंगा 35कि.मी., इडर वडाली 75 कि.मी., पावागढ 255 तथा गिरनारजी 355 कि.मी. की दूरी पर स्थित है । यहां का वार्षिक मेला प्रतिवर्ष आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर आयोजित किया जाता है एवं महावीर जयन्ती को मनाया जाता है । ==

अस्थाई वेदी में विराजमान भगवान


उमता अतिशय क्षेत्र पर लगा महाराजश्री का चित्र


क्षेत्र पर खुदाई के दौरान निकली प्रतिमाएंे


खुदाई के दौरान टीले में से निकला वह मंदिर जिसमें से प्रतिमाऐं निकली


पद्मावती माता की वेदी


प्राचीन मंदिर में विराजमान चक्रेश्वरी माता


बीच में पूर्ण वेदी व मंदिर का भीतरी भाग


मंदिर का प्रवेश द्वार


यह प्राचीन समय में मंदिर का प्रवेश द्वार रहा होगा


वेदी में विराजमान आदिनाथ भगवान की पूर्ण वेदी


वेदी में विराजमान आदिनाथ भगवान


वेदी में विराजमान कुष्माडिनी देवी


वेदी में विराजमान चक्रेश्वरी माता


 

Tags: Atishay Kshetra, Gujarat
Previous post उमता! Next post ईडर-1!

Related Articles

मध्य प्रदेश के अतिशय क्षेत्र!

October 13, 2014jambudweep

Shiradshahapur

March 9, 2023jambudweep

ग्यारसपुर (अतिशय क्षेत्र/कला तीर्थ)

June 17, 2018jambudweep
Privacy Policy