बिजौलिया के पार्श्वनाथ!
बिजौलिया के पार्श्वनाथ —जीवन प्रकाश जैन, हस्तिनापुर मार्ग और अवस्थिति राजस्थान प्रदेश के भीलवाड़ा के निकट उपरमाल परगने के निकट श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बिजौलिया अवस्थित है। यहाँ पहुँचने के लिए तीन मार्ग हैं- (१) कोटा से बूँदी होते हुए यह स्थान ८५ किमी. तथा बूंदी रोड से १० किमी. है, पक्की सड़क है।…