Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
भगवान ऋषभदेव दीक्षा ,केवलज्ञान भूमि प्रयाग तीर्थक्षेत्र चालीसा
June 11, 2020
जिनेन्द्र भक्ति
jambudweep
भगवान ऋषभदेव दीक्षा ,केवलज्ञान भूमि प्रयाग तीर्थक्षेत्र चालीसा
दोहा
श्री वृषभेश जिनेश का ,पुण्यमयी शुभ धाम
तीर्थ प्रयाग कहा जिसे ,अगणित झुके ललाम ||१||
चालीसा उस तीर्थ का, सबको हो सुखकार
तपोभूमि आदीश की ,वंदन है शत बार ||२||
चौपाई
भारत की इस वसुंधरा पर, दो ही तीर्थ कहे हैं शाश्वत ||१||
श्री सम्मेदशिखर व अयोध्या, जन्म व मोक्ष यहीं से होता ||२||
कृतयुग की आदी से माना, तीर्थ प्रयाग भी बड़ा पुराना ||३||
हुए करोड़ों वर्ष जहाँ पर, दीक्षा ली थी प्रभु आदीश्वर ||४||
जहाँ प्रकृष्ट त्याग किया प्रभु ने,नाम प्रसिद्ध प्रयाग है जबसे ||५||
जिस वटवृक्ष तले दीक्षा ली, उस तरु नीचे केवलज्ञान भी ||६||
शुभ ‘अक्षय वटवृक्ष’ नाम है, आज वहाँ पर विद्यमान है ||७||
वर्तमान में वह शुभ नगरी, इलाहाबाद स्टेट है यू.पी. ||८||
‘महाकुम्भ नगरी’ प्रसिद्ध है, जैन-अजैनों का वो तीर्थ है ||९||
हाईकोर्ट प्रसिद्ध यहाँ का, संस्कृति का यह स्थल बनता ||१०||
युग की आदी में इस भू पर, केशलोंच प्रारम्भ हुआ जब ||११||
वह उत्कृष्ट महाव्रत अब भी, धारण करते साधु संत ही ||१२||
पुरिमतालपुर का उपवन था, आदिप्रभू को ज्ञान था प्रगटा ||१३||
सुन्दर समवसरण की रचना, प्रथम बनी थी वहाँ अनुपमा ||१४||
ब्राम्ही सुन्दरि ने दीक्षा ली, कुमारिका की कर्म स्थली ||१५||
श्री वृषभेश पुत्र इक सौ इक, उनमें से थे ऋषभसेन नृप ||१६||
दीक्षा ले प्रभु के गणधर बन,प्रथम दिव्यध्वनि खिरी वहाँ पर ||१७||
त्रय नदियों का संगम स्थल, रत्नत्रय का मंगल सूचक ||१८||
गणिनी माता ज्ञानमती की, मिली प्रेरणा भक्तों को थी ||१९||
ऋषभदेव प्रभु तपस्थली तब, हुई साकार प्रयाग में सुन्दर ||२०||
धन्य तृतीय सहस्राब्दी थी, पाकर ऐसी दिव्य मातुश्री ||२१||
पुनि इतिहास उठा हो जीवित, जिनशासन वृद्धिंगत कीरत ||२२||
जम्बूद्वीप संस्था द्वारा, क्रय कर भू निर्माण हुआ था ||२३||
महाकुम्भ नगरी प्रसिद्ध था , आज ऋषभप्रभुमय हो प्रगटा
||
२४||
बनी वहाँ कैलाशगिरी थी, जिस पर चढ़ जनता पुलकित थी ||२५||
बनें बहत्तर जिनचैत्यालय , ऊपर शांत ऋषभप्रभु राजें ||२६||
उसके एक ओर अति सुन्दर , दीक्षाकल्याणक जिनमंदिर ||२७||
मुनि मुद्रा में श्री आदीश्वर, हैं ध्यानस्थ उसी के अंदर ||२८||
समवसरण मंदिर अति न्यारा, दूजी ओर बना है प्यारा ||२९||
श्री कैलाशगिरी के नीचे , एक गुफा जहँ प्रभुवर तिष्ठे ||३०||
स्वर्ण वर्णयुत है जिनप्रतिमा , सूर्यकिरण पा बनी अनुपमा ||३१||
इस ही तीर्थक्षेत्र परिसर में, कीर्तिस्तम्भ मूर्ति संग सोहे ||३२||
अतिथीभवन भोजनालय है, उपवन,झूले, कार्यालय है ||३३||
अति रमणीक तीर्थ यह प्यारा, पीछे ट्रेन का भव्य नजारा ||३४||
ऋषभदेव का शांत तपोवन, बच्चों का करवाते मुंडन ||३५||
एक यही भावना हैं भाते, प्रभु जैसे कुछ गुण हम पाते ||३६||
तीरथयात्रा अति सुखकारी ,दुःख संकट सब हरने वाली ||३७||
इस नूतन तीरथ पर आना, श्रद्धायुत हो शीश झुकाना ||३८||
आत्मा तीर्थस्वरूप बनेगी, आध्यात्मिक सुख सहज ही देगी ||३९||
जय हो ज्ञानमती जी माता, जिनसे तीर्थ प्रयाग विख्याता ||४०||
दोहा
दीक्षा केवलज्ञान की, भूमि प्रयाग महान
जिनशासन की यशोभू,को है कोटि प्रणाम ||१||
‘इंदु’ एक बस आश है, चालीसा कह आज
मम आत्मा तीरथ बने, मिले मुक्ति साम्राज्य ||२||
Tags:
Chalisa
Previous post
श्री महालक्ष्मी चालीसा!
Next post
सरस्वती चालीसा!
Related Articles
भगवान नेमिनाथ निर्वाणभूमि गिरनार जी सिद्धक्षेत्र चालीसा!
April 19, 2020
jambudweep
भगवान संभवनाथ जन्मभूमि श्रावस्ती तीर्थक्षेत्र चालीसा!
July 9, 2020
jambudweep
भगवान शांतिनाथ-कुंथुनाथ-अरनाथ जन्मभूमि हस्तिनापुर तीर्थक्षेत्र चालीसा!
July 9, 2020
jambudweep