Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

मेरी माँ!

March 22, 2020कहानियाँjambudweep

मेरी माँ


मेरी माँ की सिर्फ एक ही आँख थी और इसीलिए मैं उनसे बेहद नफ़रत करता था ! वो फुटपाथ पर एक छोटी सी दुकान चलाती थी ! उनके साथ होने पर मुझे शर्मिंदगी महसूस होती थी ! एक बार वो मेरे स्कूल आई और मैं फिर से बहुत शर्मिंदा हुआ ! वो मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती है ? अगले दिन स्कूल में सबने मेरा मजाक उड़ाया ! मैं चाहता था मेरी माँ इस दुनिया से गायब हो जाये ! मैंने उनसे कहा, ‘ माँ तुम्हारी दूसरी आँख क्यों नहीं है ? तुम्हारी वजह से हर कोई मेरा मजाक उड़ाता है ! तुम मर क्यों नहीं जाती ?’ माँ ने कुछ नहीं कहा ! पर, मैंने उसी पल तय कर लिया कि बड़ा होकर सफल आदमी बनूँगा ताकि मुझे अपनी एक आँख वाली माँ और इस गरीबी से छुटकारा मिल जाये ! उसके बाद मैंने मेहनत से पढाई की ! माँ को छोड़कर बड़े शहर आ गया ! यूनिविर्सिटी की डिग्री ली ! शादी की ! अपना घर ख़रीदा ! बच्चे हुए ! और मैं सफल व्यक्ति बन गया ! मुझे अपना नया जीवन इसलिए भी पसंद था क्योंकि यहाँ माँ से जुड़ी कोई भी याद नहीं थी! मेरी खुशियाँ दिन – ब – दिन बड़ी हो रही थीं , तभी अचानक मैंने कुछ ऐसा देखा जिसकी कल्पना भी नहीं की थी ! सामने मेरी माँ खड़ी थी , आज भी अपनी एक आँख के साथ ! मुझे लगा कि मेरी पूरी दुनिया फिर से बिखर रही है ! मैंने उनसे पूछा, ‘ आप कौन हो ? मैं आपको नहीं जनता ! यहाँ आने कि हिम्मत कैसे हुई ? तुरंत मेरे घर से बाहर निकल जाओ !’ और माँ ने जवाब दिया ‘माफ़ करना , लगता है गलत पते पर आ गयी हूँ!’ वो चली गयी और मैं यह सोचकर खुश हो गया कि उन्होंने मुझे पहचाना नहीं ! एक दिन स्कूल री – यूनियन की चिठ्ठी मेरे घर पहुंची और मैं अपने पुराने शहर पहुँच गया ! पता नहीं मन में क्या आया कि मैं अपने पुराने घर चला गया ! वहाँ माँ जमीन मर मृत पड़ी थी ! मेरे आँख से एक बूंद आंसू तक नहीं गिरा ! उनके हाथ में एक कागज का टुकड़ा था …. वो मेरे नाम उनकी पहली और आखिरी चिठ्ठी थी ! उन्होंने लिखा था – मेरे बेटे …….. मुझे लगता है मैंने अपनी जिंदगी जी ली है ! मैं अब तुम्हारे घर कभी नहीं आउंगी ….. पर क्या यह आशा करना कि तुम कभी – कभार मुझसे मिलने आ जाओ …. गलत है ? मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है ! मुझे माफ़ करना कि मेरी एक आँख की वजह से तुम्हे पूरी जिंदगी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी ! जब तुम छोटे थे , तो एक दुर्घटना में तुम्हारी एक आँख चली गयी थी ! एक माँ के रूप में मैं यह नहीं देख सकती थी कि तुम एक आँख के साथ बड़े हो , इसीलिए मैंने अपनी एक आँख तुम्हे दे दी ! मुझे इस बात का गर्व था कि मेरा बेटा मेरी उस आँख की मदद से पूरी दुनिया के नए आयाम देख पा रहा है ! मेरी तो पूरी दुनिया ही तुमसे है ! चिठ्ठी पढ़ कर मेरी दुनिया बिखर गयी ! और मैं उसके लिए पहली बार रोया जिसने अपनी जिंदगी मेरे नाम कर दी ……… मेरी माँ !
 
 
Tags: Stories- Inspirational
Previous post जान बची तो लाखों पाय Next post दया और करुणा!

Related Articles

वनवासी अंजना!

May 19, 2018jambudweep

जुआ खेलकर भी क्या कभी लखपति बना जा सकता है

December 1, 2017jambudweep

जीव दया की कहानी!

March 27, 2020jambudweep
Privacy Policy