Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
शुक्रग्रहारिष्टनिवारक श्री पुष्पदंतनाथ चालीसा!
January 24, 2020
चालीसा
jambudweep
शुक्रग्रहारिष्टनिवारक श्री पुष्पदंतनाथ चालीसा
दोहा
पुष्पदंत भगवान हैं , नवमें श्री जिनराज |
भक्तिभाव से में नमूँ, आत्मिक सम्पति काज ||१||
चालीसा उनका कहूँ , मेटें सर्व अरिष्ट |
रोग,शोक,सब दूर हों ,तुम ही प्रभु मम इष्ट ||२||
चौपाई
जय जय पुष्पदंत सुखदाता ,भविजन को सदबुद्धि प्रदाता ||१||
त्रैलोक्याधिपती कहलाए , सुर नर मुनिजन तुमको ध्यायें ||२||
पितु सुग्रीव मात जयरामा, काकंदी नगरी जगनामा ||३||
मात गर्भ जब आए स्वामी , तिथि फाल्गुन वदि नवमी मानी ||४||
मगशिर सुदि एकम तिथि प्यारी, जन्मे पुष्पदंत हितकारी ||५||
तीन लोक में खुशियाँ छाई ,स्वर्गपुरी तब ऊमड़ी आई ||६||
इक दिन उल्कापात देखकर, प्रभू विरागी हो गए तत्क्षण ||७||
जन्म तिथी में ली थी दीक्षा , मोह अरी हन धर जिनमुद्रा ||८||
कार्तिक सुदि द्वितिया तिथि आई , तब कैवल्यरमा परणाई ||९||
समवशरण में आप विराजे , दिव्यध्वनी सुन् भवि हर्षाते ||१०||
गिरि सम्मेदशिखर पर जाकर , सर्व अघाती कर्म नशाकर ||११||
स्वात्मसुधारस पान कर लिया , सिद्धशिला को प्राप्त कर लिया ||१२||
मुक्तिवधू पाकर हरषाए , इन्द्र मोक्षकल्याण मनाएं ||१३||
चार शतक कर तुंग जिनेश्वर , चन्द्र सद्दश आभायुत सुन्दर ||१४||
आयू थी दो लाख वर्ष की , चिन्ह मगर से जानें सब ही ||१५||
बहुत सुनी है तेरी महिमा , इसीलिए आए प्रभु शरणा ||१६||
काल अनादी से इस जग में , जीव भ्रमे है चारों गति में ||१७||
नवग्रह जिनशासन में बताए , प्राणी को सुख दुःख दिलवाएं ||१८||
उनमें से ग्रह शुक्र बखाना , जिसके स्वामी आपको माना ||१९||
इस ग्रह का यदि चक्र चल गया , समझो जीवन दुखी हो गया ||२०||
रोग,शोक, दुःख सभी सताएं ,मिथ्या मति में जीव भ्रमाए ||२१||
कलह कष्ट का करे सामना ,कोई युक्ति समझ आवे ना ||२२||
जप ले जो प्रभु नाम तुम्हारा , ग्रह के चक्र से हो छुटकारा ||२३||
सभी कष्ट क्षण में नश जाते, मेट असाता साता पाते ||२४||
भक्ति करे जो सच्चे मन से , पाप ताप भय संकट नशते ||२५||
विधिवत नवग्रह पाठ करो तुम , पूजन अर्चन से सुख लो तुम ||२६||
पूर्ण विधी से जाप्य मन्त्र हो , ग्रह की बाधा तुरत नष्ट हों ||२७||
प्रभुजी हम संसारी प्राणी , मूढ और सचमुच अज्ञानी ||२८||
यहीं पे सुख दुःख हमने माना , आत्मिक सुख किंचित नहिं जाना ||२९||
तव भक्ती सब कार्य करेगी , कौन सा इच्छित वर नहिं देगी ||३०||
नाम मंत्र जो जपे आपका , सर्व मनोरथ पूरे उसका ||३१||
जो स्तवन आपका करते ,सर्व विघ्न उसके हैं हरते ||३२||
श्रद्धा से जो प्रभु को ध्याता , रोग समूल नष्ट हो जाता ||३३||
पूजन करते हों भवि प्राणी , शोक निवारें अंतर्यामी ||३४||
में बालक तुम तात हमारे , जोड़ खड़े कर तेरे द्वारे ||३५||
व्यथा मेट दो अरज यह किया , पुष्पदंत प्रभु शरण तव लिया ||३६||
ऐसी निर्मल बुद्धी कर दो, देव शास्त्र गुरु में मन रत हो ||३७||
भव के अंतक हे जिनराजा ,जीवन की सब हरो असाता ||३८||
बीच भंवर में मेरी नैय्या , नाथ आप बिन कौन खिवैया ||३९||
प्रभु विनती बस एक हमारी , जीवन में भर दो उजियारी ||४०||
शंभु छंद
प्रभु पुष्पदंत जिन चालीसा जो चालिस दिन तक करते हैं |
विधिवत जाप्यानुष्ठान क्रियाविधि कर ग्रह बाधा हरते हैं ||
अंतर में ज्ञान उदय होता , जीवन मंगलमय हो जाता |
लौकिक वैभव संग ‘इंदु’ भव्य,प्राणी आध्यात्मिक सुख पता ||
Tags:
Chalisa
Previous post
बुधग्रहारिष्टनिवारक श्री मल्लिनाथ चालीसा
Next post
गुरुग्रहारिष्टनिवारक श्री महावीर चालीसा!
Related Articles
तीर्थंकर भगवान श्री धर्मनाथ चालीसा
February 18, 2014
jambudweep
भगवान पुष्पदन्तनाथ चालीसा
October 29, 2020
jambudweep
भगवान शीतलनाथ चालीसा!
May 23, 2020
jambudweep