(१२९) कवि परमेष्ठी या परमेश्वर— कवि परमेश्वर अपने समय के प्रतिभाशाली कवि और वाग्मी विद्वान् हैं। आपका स्मरण ९ वीं शती से लेकर १३ वीं शती के कन्नड़ कवि एवं संस्कृत कवि करते रहे हैं। आपने त्रिषष्टिशलाका पुरूषों के सम्बन्ध में एक पुराण लिखा था जिसका नाम वागर्थ संग्रह था। वर्तमान में यह ग्रन्थ उपलब्ध नहीं हैं।