पैकेट पर लिखा है फिर भी खाने वाले दिवाने क्या आप पिज्जा खाने के शौकीन हैं और आपकी पिज्जा खाने की जिद है, तो जरा संभालकर इसका चयन करें, क्योंकि इसमें गोमांस की परत होती है। पैकेट पर इसके बारे में साफ लिखा है। इतना ही नहीं जिस पैकेट में यह खाद्य सामग्री है उस पर उत्पाद के वैज या नॉनवैज होने की पुष्टी करने वाले ‘लोगो’ तक नहीं हैं। इन दिनों बच्चे जाने अनजाने गोमांस का सेवन कर रहे हैं। १५ ग्राम के छोटे से रंग—बरंगे पैकेट में बंद यह पिज्जा हर गली व चौराहे पर बनी दुकानों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इस पैकेट में पांच स्लाईस होती हैं।इस बारे में कंपनी ने अपने उत्पाद पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है। उत्पाद को तैयार करने के लिए प्रयोग की गई सामग्री में इसका उल्लेख है। रेपर पर अंग्रेजी में यीफ जिलेटिन शब्द भी लिखा है। इसका अर्थ है गोमांस की परत । यह संदेश बेहद महीन शब्दों में छपा है। चूंकि ज्यादातर बच्चे न तो अंग्रेजी जानते हैं और न ही खाने पीने की चीजों में सावधानी बरतते हैं। ऐसे में बच्चे अनजाने में ही गोमांस का सेवन कर रहे हैं। इसकी बिक्री से कंपनी मालामाल हो रही है। नागरिकों द्वारा प्रशासन से इस बारे में उचित कार्यवाही करने की मांग की है।