जैनधर्म के चौबीस तीर्थंकरों में से सोलहवें तीर्थंकर का नाम है – शांतिनाथ ।
भगवान शांतिनाथ ने हस्तिनापुर में जन्म लिया तथा उनके गर्भ – जन्म – तप एवं ज्ञान ये चार कल्याणक हस्तिनापुर में हुए और मोक्ष कल्याणक सम्मेदशिखर सिद्धक्षेत्र से हुआ था।
इनका चिन्ह हिरण है । ये तीर्थंकर- चक्रवर्ती – कामदेव इन तीन पदों से समन्वित थे ।
हस्तिनापुर में ज्येष्ठ कृष्णा चतुर्दशी को भगवान शांतिनाथ के जन्म- तप एवं निर्वाणकल्याणक धूमधाम से मनाया जाते हैं ।