श्रीमति सुनीता जैन कालेज आफ इंजीनियरिंग रुड़की की उपाध्यक्षा हैं । आपने दिल्ली विश्वविद्यालय से 1973 में स्नातक एवं 1975 में ऑपरेशन रिसर्च जैसे नवोदित विषय में परास्नातक की उपाधि प्राप्त की । शिक्षा के अभिभूत विकास में विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपने कोर के विकास में प्रत्येक क्षे़त्र में उत्साह व तन्मयता से सतत् एवं सक्रिय योगदान दिया है । श्रीमति सुनीता जैन का मानना है कि शिक्षा न केवल ब्रह्मांड के मूल रहस्यों के प्रति ज्ञान एवं विष्लेशण की ओर अग्रसर करती है अपितु नैतिक मूल्यों का विकास एवं सामाजिक उत्थान के प्रत्येक क्षेत्र में मदद करती है । विद्यार्थियों को राष्ट्र की अपरिमित ऊर्जा का केन्द्र मानने वाली श्रीमति सुनीता जैन समस्त छात्रों की ऊर्जा को समायोजित कर राष्ट्र की मजबूत नींव बनाने को प्रेरित करती हैं ।
सक्रिय एवं जागरुक सामाजिक कार्यकर्ती के रुप में अनेक संस्थाओं से संलग्न हैं एवं संबद्ध कार्यक्रमों में अध्यक्षता भी करती हैं। समाज से जुड़ी समस्याओं को आवाज देना और उनका समाधान इनकी अभिरुचि का हिस्सा है । एक शिक्षाविद, समाज सेवी एवं मृदुभाशी श्रीमति सुनीता जैन हर क्षेत्र में अपने अनुभव, ऊर्जा एवं नेतृत्व के लिए पहचानी जाती हैं ।