


एक काँटा लग जाता है, पीड़ित मन हो जाता है आकुल व्याकुल हो जाते, काम नहीं कुछ कर पाते फिर कैसे इनको खा लेते, आश्चर्य ये बढ़के सन्डे हो या मन्डे, कोई कभी न खाये अंडे ये कोई शाकाहार नहीं है, इनमें चूजे पलते
जन्म जन्म का साथ है,

हाथी की ताकत देखो, घोड़े में शक्ति देखो दाना चने का खता हैं, विश्व में जाना जाता हैं पूरा शाकाहारी होकर, पॉवर ये दिखाये सन्डे हो या मन्डे, कोई कभी न खाये अंडे ये कोई शाकाहार नहीं है, इनमें चूजे पलते भारत की पहचान बनो, दया धर्म की शान बनो आज प्रतिज्ञा करते हैं, संयम पथ पर चलते है लाख दुखों की एक दवा है, शाकाहार अपनाये सन्डे हो या मन्डे, कोई कभी न खाये अंडे ये कोई शाकाहार नहीं है, इनमें चूजे पलते है