Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
भगवान सुपार्श्वनाथ आरती
June 11, 2020
आरती
jambudweep
भगवान
श्री सुपार्श्वनाथ
की
आरती
तर्ज—फूल तुम्हें भेजा…….
आओ सभी मिल आरति करके,
श्री सुपार्श्व
गुणगान करें।
मुक्ति रमापति की आरति, सब भव्यों का कल्याण करें।।टेक.।।
धनपति ने आ नगर
बनारस
, में रत्नों की वर्षा की, गर्भ बसे भादों सुदि षष्ठी,
पृथ्वीषेणा माँ हरषीं,
गर्भकल्याणक
की वह तिथि भी, मंगलमय भगवान करें।
मुक्ति रमापति की आरति, सब भव्यों का कल्याण करें।।१।।
ज्येष्ठ सुदी बारस जिनवर का, सुरगिरि पर अभिषेक हुआ, उस ही तिथि दीक्षा ली प्रभु ने,
राज-पाट सब त्याग दिया, फाल्गुन वदि षष्ठी शुभ तिथि में,
केवलज्ञान
कल्याण करें।
मुक्ति रमापति की आरति, सब भव्यों का कल्याण करें।।२।।
फाल्गुन वदि सप्तमि को प्रभुवर,
श्री सम्मेदशिखर
गिरि से, मुक्तिरमा को वरने हेतू,
चले सिद्धिपति बन करके, कर्मनाश शिव वरने वाले, हमको सिद्धि प्रदान करें।
मुक्ति रमापति की आरति, सब भव्यों का कल्याण करें।।३।।
रत्नथाल में मणिमय दीपक, को प्रज्वलित किया स्वामी, मोहतिमिर के नाशन हेतू,
तव शरणा आते प्राणी, इसी हेतु ‘‘
चंदनामती
’’, हम भी तेरा गुणगान करें।
मुक्ति रमापति की आरति, सब भव्यों का कल्याण करें।।४।।
ये भी जानिए
भगवान सुपार्श्वनाथ पूजा
भगवान सुपार्श्वनाथ आरती
भगवान सुपार्श्वनाथ वन्दना
श्री सुपार्श्वनाथ विधान पढ़ें
भगवान सुपार्श्वनाथ चालीसा
Tags:
Aarti
Previous post
भगवान सुमतिनाथ आरती
Next post
सप्तऋषि भगवान की आरती
Related Articles
चक्रेश्वरी माता की आरती
October 11, 2020
jambudweep
चक्रेश्वरी माता की आरती
June 6, 2020
jambudweep
आर्यिका श्री चंदनामती माताजी की आरती
December 17, 2017
jambudweep
error:
Content is protected !!