(३४)
१५ अगस्त २००९
में संसद भवन-दिल्ली में गृहमंत्री श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा उद्घाटित ‘‘श्री जे.के. जैन अभिनंदन समारोह”
का आयोजन।
(३५)
वर्ष २००९
से इस संस्थान के अन्तर्गत
भगवान महावीर जन्मभूमि कुण्डलपुर
दिगम्बर जैन समिति के सहयोग से
प्रतिवर्ष बिहार सरकार के पर्यटन एवं
संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन नालंदा द्वारा भगवान महावीर जन्मजयंती के अवसर पर ‘कुण्डलपुर महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।
(३६)
११ से २१ फरवरी २०१०
में जम्बूद्वीप स्थल पर
‘जम्बूद्वीप रजत जयंती महोत्सव’
के साथ भगवान शांतिनाथ-कुंथुनाथ-अरहनाथ की
३१-३१ फुट उत्तुंग विशाल खड्गासन प्रतिमाओं तथा
नवनिर्मित तीनलोक रचना के भगवन्तों का
‘अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं तीर्थंकरत्रय महामस्तकाभिषेक महोत्सव‘।
(३७)
१७ से २१ जून २०१०
में संस्थान के सहयोग से भगवान पुष्पदंतनाथ की जन्मभूमि काकंदी (देवरिया, निकट-गोरखपुर) उ.प्र. का ऐतिहासिक विकास कार्य करके विशाल जिनमंदिर एवं कीर्तिस्तंभ का निर्माण तथा मंदिर जी में सवा ९ फुट उत्तुंग भगवान पुष्पदंतनाथ की पद्मासन प्रतिमा का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव, शिखर कलशारोहण एवं
ध्वजारोहण समारोह।
(३८)
३०-३१ अक्टूबर २०१०
में शोभित युनिवर्सिटी-मेरठ एवं
जम्बूद्वीप संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इण्डियन सिविलाइजेशन थ्रू मिलेनिया’
का सफल आयोजन।
(३९)
२१-२२ अक्टूबर २०१०
में शरदपूर्णिमा महोत्सव के शुभ अवसर पर
विश्व में प्रथम बार निर्मित
तीनलोक रचना
का भव्य उद्घाटन समारोह।