गणिनीप्रमुख आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी ने ब्र. रवीन्द्र कुमार जी को जम्बूद्वीप तीर्थ का पीठाधीश बनाया है। मुझे बहुत प्रसन्नता है। माताजी जो भी कार्य करती हैं, सदा समाज के लिए लाभकारी सिद्ध होते हैं। मुनि होते हुए भी मेरे मन में माताजी के प्रति बहुत श्रद्धा के भाव रहते हैं क्योंकि उन्होंने एक आर्यिका होकर जैनधर्म, संस्कृति के लिए जो कार्य किए हैं, वह कोई महान आत्मा ही कर सकती है।
पूज्य माताजी ने रवीन्द्र कुमार जी को धर्म के संरक्षण और तीर्थों के विकास हेतु रवीन्द्रकीर्ति स्वामी नाम देकर पीठाधीश पद पर सुशोभित किया है अत: मैं उनके जीवन की उन्नति के लिए उन्हें बहुत-बहुत मंगल आशीर्वाद प्रदान करता हूँ। (२० नवम्बर २०११ को पीठाधीश पदारोहण समारोह में प्रस्तुत वक्तव्यांश)