महाहिमवन् पर्वत पर महापद्म नाम का सरोवर है। जो १००० योजन चौड़ा, २००० योजन लम्बा है २० योजन गहरा है। इसके मध्य में जो कमल है वह पद्म सरोवर के कमल से दूना है अर्थात् ८ कोस का है। इस कमल के ऊपर स्थित प्रासाद में बहुत परिवार से युक्त तथा श्री देवी के सदृश वर्णनीय गुणों से परिपूर्ण ‘ह्री’ देवी निवास करती है। इस ह्री देवी के परिवार और कमलों की संख्या श्री देवी से दूनी है यथा-२८०२३२ परिवार कमल हैं। इस तालाब में जितने प्रासाद हैं उनमें उतने ही रमणीय जिन भवन भी हैं।