Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
बच्चे और माहौल!
July 7, 2017
स्वाध्याय करें
jambudweep
बच्चे और माहौल
श्रीमती अंजू जैन
१- अगर बच्चे आलोचना के माहौल में रहते हैं, तो वे निंदा करना सीख जाते हैं।
२- अगर बच्चे शत्रुता के माहौल में रहते हैं तो वे लड़ना सीख जाते हैं।
३- अगर बच्चे मखौल के माहौल में रहते हैं तो वे शरमाना सीख जाते हैं।
४- अगर बच्चे ईष्र्या के माहौल में रहते हैं, तो वे कुढ़ना सीख जाते हैं।
५- अगर बच्चे प्रोत्साहन के माहौल में रहते हैं तो वे आत्मविश्वास बनना सीख जाते हैं।
६- अगर बच्चे समर्थन के माहौल में रहते हैं तो वे खुद को पसंद करना सीख जाते हैं।
७- अगर बच्चे स्वीकृति के माहौल में रहते हैं तो वे दुनियां में प्रेम खोजना सीख जाते हैं।
८- अगर बच्चे सम्मान के माहौल में रहते हैं तो वे लक्ष्य बनाना सीख जाते हैं।
९- अगर बच्चे उदारता के माहौल में रहते हैं तो वे उदार बनना सीख जाते हैं।
१०- अगर बच्चे दोस्ती के माहौल में रहते हैं तो वे सीख जाते हैं कि दुनियां एक अच्छी जगह है।
११- अगर बच्चे सुख—शांति के माहौल में रहते हैं तो वे मानसिक सुख—शांति का सबके सीख जाते हैं।
१२- अगर बच्चे ईमानदारी और न्याय के माहौल में रहते हैं, तो वे ईमानदार और न्यायपूर्ण बनना सीख जाते है।
शुचि, मासिक जनवरी २०१५
Tags:
Shravak Sanskaar
Previous post
सापेक्ष सुख एवं वास्तविक सुख
Next post
आहार शुद्धौ सत्त्व शुद्धि:
Related Articles
चारित्र का महत्व
July 8, 2017
jambudweep
शिक्षा का अर्थ मात्र कैरियर बनाना ही नहीं!
July 7, 2017
jambudweep
कतिपय प्रमुख श्रावकाचारों में निहित आचार संहिता
July 7, 2017
jambudweep
error:
Content is protected !!