आरती मांगीतुंगी की, सिद्धक्षेत्र से, सिद्धी को प्राप्त,
सिद्धों की आरतिया।।टेक.।।
निज आत्मसिद्धि करने को, श्री पद्म यहां आये थे।
निन्यानवे कोटि मुनी भी, यहीं से शिवपद पाये थे।।
आरती मांगीतुंगी की ।।१।।
मांगी एवं तुंगीगिरि, दोनों आदर्श खड़े हैं।
वहां निर्मित जिनालयों में, जिनमंदिर कई दिखे हैं।।
आरती मांगीतुंगी की ।।२।।
पर्वत की तलहटी में जिन, मंदिर आदीश्वर का है।
अतिशयकारी प्रतिमायुत, मंदिर पारस प्रभु का है।।
आरती मांगीतुंगी की ।।३।।
मुनिसुव्रत तीर्थंकर का, जिनमंदिर अति विस्तृत है।
श्रेयांस सिन्धु सूरी की, यह अमिट हुई स्मृति है।।
आरती मांगीतुंगी की ।।४।।
प्रभु मेरा यह घृत दीपक, अंतर की ज्योति जलावे।
‘चंदनामती’ सिद्धों की, रज कण मुझको मिल जावे।।
आरती मांगीतुंगी की ।।५।।
ऋषभगिरि-मांगीतुंगी तीर्थ पूजन (अंग्रेजी)
मांगीतुंगी सिद्धक्षेत्र परिचय एवं पूजन
चैत्र कृष्णा ९, ऋषभदेवपुरम मांगीतुंगी (११-०३-२०१८)
मांगीतुंगी लघु पंचकल्याणक ( ०४-०२-२०१८)
मांगीतुंगी में भगवान ऋषभदेव की 108 फुट मूर्ति निर्माण के नये चित्र
मांगीतुंगी पंचकल्याणक में सान्निध्य प्रदान करने वाले साधु-साध्वी
सबसे बड़ी मूर्ति का, मांगीतुंगी तीर्थ का
सबसे ऊँची प्रतिमा हमें बनाना है
भगवान ऋषभदेव १०८ फुट मूर्ति सम्बन्धी भजन
मांगीतुंगी यात्रा ज्ञानमती माता जी की
दक्षिण का सम्मेदशिखर : मांगीतुंगीजी
मांगीतुंगी यात्रा के संघपति परिवार