(५)
४ जून १९८२ से १९८५ तक तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा उद्घाटित’जम्बूद्वीप ज्ञान ज्योति रथ’ का भारत भ्रमण|
(६)
३१ अक्टूबर से २ नवम्बर १९८२
में ‘‘जम्बूद्वीप सेमिनार’’
श्री राजीव गांधी (तत्कालीन सांसद)
द्वारा फिक्की ऑडीटोरियम-दिल्ली
में उद्घाटित
(७)
२८ अप्रैल से २ मई १९८५
में जम्बूद्वीप जिनबिम्ब
पंचकल्याणक प्रतिष्ठापना महोत्सव।
(८)
२६ से २८ अप्रैल १९८५
में जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर स्थल पर
‘जैन गणित और त्रिलोक विज्ञान‘
विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार
का आयोजन।
(९)
८ मार्च १९८७
आ. श्री विमलसागर जी महाराज के करकमलों द्वारा जम्बूद्वीप के प्रथम पीठाधीश एवं गणिनी श्री ज्ञानमती माताजी के प्रमुख शिष्यों में एक क्षुल्लक श्री मोतीसागर जी महाराज की जम्बूद्वीप स्थल पर क्षुल्लक दीक्षा ।