Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
भगवान महावीर केवलज्ञान भूमि ज्रम्भिका तीर्थक्षेत्र चालीसा!
June 11, 2020
जिनेन्द्र भक्ति
jambudweep
भगवान महावीर केवलज्ञान भूमि ज्रम्भिका तीर्थक्षेत्र चालीसा
दोहा
वर्तमान शासनपती, महावीर भगवान
चौबिसवें तीर्थेश को,शत-शत करूं प्रणाम ||१||
कुण्डलपुर है जन्मभू, दीक्षा वहीं महान
ऋजुकूला नदि के निकट,ग्राम ज्रम्भिका जान ||२||
केवलज्ञान हुआ जहां, पुण्यमयी स्थान
चालीसा कह तीर्थ का, प्राप्त करूं शिवधाम ||३||
चौपाई
जय हो जिनवर महावीर की, जय जय पंचकल्याण तीर्थ की ||१||
गर्भ जन्म तप भूमि प्रभू की, कुंडलपुर अतिशायी नगरी ||२||
ग्राम ज्रम्भिका में प्रभु तिष्ठे , ध्यानारूढ वहाँ अविचल थे ||३||
बारह वर्ष कठिन तप करते, कर्म घातिया नाशा उनने ||४||
आत्मा का अब भान हो गया, प्रभु को केवलज्ञान हो गया ||५||
इन्द्राज्ञा से धनपति आया, सुन्दर समवसरण रचवाया ||६||
समवसरण की दिव्य सभा में, गंधकुटी में जिनवर सोहें ||७||
उस स्थल का तब क्या कहना, नहीं किसी से कोई तुलना ||८||
अधर विराजे थे जब वीरा, नहीं खिरी ध्वनि सभी अधीरा ||९||
द्वादश सभा लगी अति भारी , श्री जिनवर की मूरत न्यारी ||१०||
प्रभु दर्शन करते भव्यात्मन ,रचना लख थे तृप्त सभी मन ||११||
प्रभु विहार थे करते जाते , देव चरण तल कमल खिलाते ||१२||
इन्द्र चला किंकर बन संग में, ऐसे कर छ्यासठ दिन निकले ||१३||
इन्द्रराज चिंतित था भारी, अन्वेषण की करी तैयारी ||१४||
समझ गया गणधर अभाव है, चला इन्द्र गौतम के पास है ||१५||
ब्राम्हण नामक उस नगरी में, एकत्रित विद्वत्समूह में ||१६||
इन्द्रभूति का ज्ञान देखकर, इन्द्र स्वयं भी था अचरज मन ||१७||
गौतम से जब प्रश्न किया था, किंकर्तव्यमूढ़ गौतम था ||१८||
बोला चलो तुम्हारे गुरु संग, मैं उत्तर देता हूँ तत्क्षण ||१९||
राजगृही में गिरि विपुलाचल, पहुंचा समवसरण के अंदर ||२०||
मानस्तम्भ देखकर मानी, मानभंग करने की ठानी ||२१||
जय जयकार उचारें गौतम ,वीरप्रभू के शिष्य बने अब ||
२२||
वे गौतम गणधर कहलाए, दिव्यध्वनी प्रभुवर प्रगटायें ||२३||
जन-जन में तब खुशियाँ छाई, मानो सबने थी निधि पाई ||२४||
जिस धरती पर वीरप्रभू को, केवलज्ञान रमा ने परणा ||२५||
तीर्थ ज्रम्भिका ओर बंधु अब, ज्ञानमती माता ने देखा ||२६||
जीर्णोद्धार हुआ तीरथ का, भाग्य उदय हो गया भूमिका ||२७||
बड़ी एक मूरत पधराया, भव्य पंचकल्याण कराया ||२८||
सुन्दर मंदिर वहाँ बना है, केवलज्ञान कथा कहता है ||२९||
जो भी भक्त राजगृह आते, भागलपुर चम्पापुर जाते ||३०||
इस तीरथ की यात्रा करते,आत्मा के सब कल्मष हरते ||३१||
महावीर प्रभु की मनहारी , मूर्ति लगे भक्तों को प्यारी ||३२||
जिनसंस्कृति के उद्गमस्थल, ये ही तीर्थ कहे धरती पर ||३३||
इनका वंदन करो सभी जन, करो सभी आत्मा को पावन ||३४||
जैनजगत का बड़ा पुण्य है, जिसे मिला इक ज्ञानसूर्य है ||३५||
जिनशासन जिनसे आलोकित,कीर्ति प्रसारित है दिन-दिन नित ||३६||
अवध की वह अनमोल मणी हैं , कहलाईं वह मात बड़ी हैं ||३७||
गणिनीप्रमुख ज्ञानमति माता, बालसती जो हैं विख्याता ||३८||
जहाँ दृष्टि गुरु माँ की पड़ती, वह धूली चन्दन है बनती ||३९||
केवलज्ञान भूमि को प्रणमूँ ,ज्ञानमती माँ को अभिनंदूं ||४०||
दोहा
तीर्थ ज्रम्भिका को नमूँ , पावन तीरथराज
मम आत्मा हो ज्ञानमय , इच्छा यह प्रभु पास ||१||
‘इंदु’ ज्ञानरवि उदित हो, मिट जाय भवक्लेश
सिद्धिधाम मुझको मिले, जहां नहीं संक्लेश ||२||
Tags:
Chalisa
Previous post
श्री चक्रेश्वरी मात चालीसा!
Next post
श्री महालक्ष्मी चालीसा!
Related Articles
भगवान संभवनाथ जन्मभूमि श्रावस्ती तीर्थक्षेत्र चालीसा!
July 9, 2020
jambudweep
भगवान मल्लिनाथ-नमिनाथ जन्मभूमि मिथिलापुरी तीर्थक्षेत्र चालीसा
July 9, 2020
jambudweep
भगवान पुष्पदन्तनाथ चालीसा
October 29, 2020
jambudweep