उत्तर प्रदेश के फैजाबाद ज़िले में स्थित यह अयोध्या नगरी एक प्रसिद्ध तीर्थ के रूप में माना जाता है । मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म भी अयोध्या में हुआ था । वर्तमान में अयोध्या अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थ माना जाता है ।
जन्म स्थान यहाँ भगवान ऋषभदेव आदि पाँच तीर्थंकरों अजितनाथ”अजितनाथ भगवान, अभिनन्दननाथ, अभिनन्दननाथ भगवान के जन्म हुए हैं ।
मंदिर Birth place of Rishabhadev etc. five Jaina Lords (eternal birth place). A dominion, army chief of Chakravarti. एक नगर का नाम,शाश्वत तीर्थ जहन प्रत्येक चतुर्थ काल में चौबीस तिर्थान्कर्जन्म लेते हैं,वर्तमान में हुंडावसर्पिणी काल के दोष से यहाँ पर मात्र पांच तीर्थंकर-ऋषभ,अजित,अभिनन्दन,सुमति एवं अनंतनाथ भगवान ने जमन लिया.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मभूमि.वर्तमान में यहाँ के जैन तीर्थ (रायगंज) परिसर में ३१ फुट उत्तुंग भगवान ऋषभदेव की खड्गासन प्रतिमा विराजमान है.सन् १९६५ में आचार्य श्री देशभूषण जी महाराज की प्रेरणा से यह प्रतिमा स्थापित की गयी.पुनः ई सन् १९९४ में गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा से अनेक निर्माण हुए,भगवान ऋषभदेव का प्रथम बार महामस्तकाभिषेक हुआ और अयोध्या को ऋषभदेव जन्मभूमि के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त हुई.यहाँ पर जन्में पांच तीर्थंकरों की पांच ऐतिहासिक टोंक बनी हुई है ।