दक्षिण का सम्मेदशिखर : मांगीतुंगीजी
दक्षिण का सम्मेदशिखर मांगीतुंगीजी महाराष्ट्र प्रान्त के नासिक जिला, सटाणा तहसील में स्थित यह पावन सिध्दक्षेत्र है, जहां से पुरुषोत्तम श्री राम, विद्याधर श्री हनुमान, श्री सुग्रीव,सुडील,गांव,गवाक्ष,नील,महानील इत्यादि 99करोडमहामुनीश्वर मोक्ष पधारे। शास्त्रों में इसका नाम तुंगीगिरि आता है। यहां पहाड़ एक है उसकी चोटियां दो हैं।मांगी और तुंगी इन दो शब्दों के नाम से इसका…