अकृत्रिम वृक्ष जिनालय विधान पढ़ें
इस ‘अकृत्रिम वृक्ष जिनालय विधान’ में परम पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने
ढाईद्वीप के अन्दर पंचमेरु सम्बन्धी दस अकृत्रिम वृक्ष हैं, जिन पर जिनमंदिर एवं
जिनप्रतिमाएँ विराजमान हैं, उनकी पूजा दी है। इन दस अकृत्रिम वृक्षों के जितने
परिवार वृक्ष हैं उन सब पर भी जिनमंदिर एवं जिनप्रतिमाएँ हैं उन सभी प्रतिमाओं को
भी इस विधान में अर्घ्य चढ़ाया है।