अंजन से निरंजन!
अंजन से निरंजन लेखिका – गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी राजकुमार ललितांग का जन्म एवं बाल्यकाल। जम्बूद्वीप के भरत क्षेत्र के आर्यखण्ड में कश्मीर नाम का प्रसिद्ध देश है। किसी समय इसमें विजयपुर नाम का एक नगर था। वहा पर जिनमन्दिरों पर ध्वजाएं फहराती हुई मानो भव्य जीवों को धर्माराधना हेतू अपनी ओर बुलाया ही करती…