कुण्डलपुर के राजकुमार महावीर (नाटिका)!
कुण्डलपुर के राजकुमार महावीर (नाटिका) प्रस्तुति-आर्यिका चन्दनामती कुण्डलपुर नगर का दृश्य है। खूब सजी हुई नगरी दिखाएँ। सब तरफ पुष्प, रत्न आदि बिखरे हुए हैं। नगरवासी सब बड़ी प्रसन्नमुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। जगह-जगह पर लोग बैठे हंस-हंसकर बातें कर रहे हैं। तभी उस नगर में किसी दूसरी नगरी से एक व्यक्ति आता है…