खजुराहो का सुन्दर पार्श्वनाथ जिनालय —ब्र. कु. इन्दू जैन (संघस्थ) मार्ग और अवस्थिति— खजुराहो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है और अत्यन्त कलापूर्ण भव्य मंदिरों के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र है। एक हजार वर्ष पूर्व यह चन्देलों की राजधानी था, किन्तु आज तो यह एक छोटा सा गाँव है जो खजुराहो…