सुखद वायु!
सुखद वायु – Sukhada Vaayu. Pleasant breeze, one of the 34 excellences of Lord Arihant. अर्हंतो के 34 अतिशयों में देवकृत एक अतिशय; कंटक और रेती आदि को दूर करती हुई सुखदायक वायु का चलना ।
सुखद वायु – Sukhada Vaayu. Pleasant breeze, one of the 34 excellences of Lord Arihant. अर्हंतो के 34 अतिशयों में देवकृत एक अतिशय; कंटक और रेती आदि को दूर करती हुई सुखदायक वायु का चलना ।
सुखकारण व्रत – Sukhakaran Vrat. A particular & Procedural type of vow. किसी भी मास से शुरू कर साढे़ चार मास तक लगातार एक उपवास एवं एक एकासन करना । इसमें कुल उपवास 68 होते है एवं त्रिकाल णमोकर मंत्र का जाप किया जाता है। विशेष विधि व्रत विधान संग्रह में देखें ।
सुगंधदशमी व्रत – Sugandha Dashami \vrata. A type of particular & procedural vow to be observed for ten years. दस वर्षो तक भाद्रपद शु0 10 (सुगंधदशमी) को उपवास तथा शीतलनाथ भगवान के मंत्र का त्रिकाल जाप करना।
सुकौशल चरिउ – Sukoshla Chariu. Name of of an Apabharansh book written by Acharya Shubhkirti. आचार्य शुभकीर्ति कृत श्री सुकौशल मुनि के जीवन से संबंधित अपभ्रंश भाषाबद्ध ग्रंथ ।
सिद्धान्तचिंतामणि टीका – Sindhamta Cintamani Tika. The commentary treatise written by Ganini Aryika Shri \gyanmati Mataji on ‘Shatkhandagam Granth’ in Sanskrit language. गणिनी आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी द्वारा षट्खण्डागम ग्रंथ के प्राकृत सूत्रों पर रचित संस्कृत टीका (सन 1995 से प्रारम्भ करके वर्तमान सन् 2004 में 13 वीं पुस्तक की टीका का कार्य पूज्य माताजी…
सीमंतक – Simamntaka. The first Patal (layer) of the first hell. प्रथम नरक का प्रथम पटल । इसकी चारों दिशाओं में 49-49 और प्रत्येक विदिशाओं में 48-48 श्रेणीबद्ध बिल है।
सुकच्छा – Sukacchaa. Name of a country situated in the western Videh Kshetra (region). पश्चिम विदेह क्षेत्र का एक देश ।
सीता – Sita. The daughter of kind Janak, the wife of Ram. राजा जनक की पुत्री, राम की पत्नी, वनवास में राम के संग गयी । रावण इसे हरकर ले गया, रावण द्वारा अनक प्रलोभन एवं भय दिखाने पर भी अपने शील में अडिग रहीं । अंत में राम के द्वारा अग्निपरीक्षा लेने पर विरक्त…
सुकच्छ विजय – Sukaccha Vijaya. Name of a summit of Vakshargiri (mountain) & its presiding deity of east Videh (region). पूर्व विदेहस्थ चित्रकूट वक्षारगिरि का एक कूट व उसका स्वामी देव ।
सुतारा – Sutaraa. The wife of Sugreev. सुग्रीव की पत्नी। साहसगति विद्याधर इस पर मुग्ध था किन्तु इसे अल्पायु बताये जाने से इसका विवाह साहसगति से न कर सुग्रीव से किया गया था ।