सिंधु नदी!
सिंधु नदी – Sindhu Nadi One of the 14 famous rivers of Bharat kshetra (region) भारत क्षेत्र की 14 प्रसिद्ध नदियों में एक नदी । जो हिमवान् पर्वत से निकलती है।
सिंधु नदी – Sindhu Nadi One of the 14 famous rivers of Bharat kshetra (region) भारत क्षेत्र की 14 प्रसिद्ध नदियों में एक नदी । जो हिमवान् पर्वत से निकलती है।
सिंहनिष्क्रीडित व्रत – Singhaniskridita Vrata. A type of particular and procedural vow. यह व्रत जघन्य, मध्यम व उत्कृष्ट के भेद से तीन प्रकार का हैं । विधि पूर्वक जघन्य तप में 60, मध्यम तप में, 153 उपवास एवं उत्कृष्ट तप में 496 उपवास किये जाते है।
सिकंदर – Sikamdara. A great warrior, the son of emperor Phillips Yunan & disciple of Arastu. यूनान के बादशाह फिलिप्स का पुत्र । अरस्तु का शिष्य, ई0 पू0 356 में इसका जन्म हुआ एवं ई0 पू0 323 में मृत्यु हुई ।
सामायिक प्रतिमा – Samayika Pratima. The third model stage ofspiritual development of householders among all 11 श्रावक की 11 प्रतिमाओं में तीसरी प्रतिमा । विधिपूर्वक तीनों संख्या कालों में सामायिक करने की प्रतिज्ञा लेना ।
मार्दव धर्म–Maardav Dhram. Pridelessness, modesty or humility. 10 धर्मो में दूसरा धर्म मन वचन काय की कोमलता मान के कारण मिलाने पर भी अहंकार न होना”
मिथिलापुरी– Mithilapuri. The birth place of Lord Mallinath & Naminath. भगवान मल्लिनाथ एवं नमिनाथ का जन्म स्थान” इसे राजा जनक की राजधानी भी माना गया है”
मिथ्या तप– Mithya Tap. False austerity. संसार का कारणभूत तप या आत्मज्ञान शून्य तप”
मार्ग– Maarg. Way, Channel, Method, Doctrine, Path of salavation, Atype of peripatetic deities. जिसके द्वारा मार्गण किया जाता है वह मार्ग अर्थातपथ कहलाता है” पथ, उपाय, मोक्षमार्ग, रत्नत्रयधर्म, तालगत गाधर्व का एक भेद”
[[श्रेणी: शब्दकोष]] सिंधु (देष)- Sindhu (Desa). A country of Bharat Kshetra north Arya Khand (region), the maternal place (Nanihal) of Lord Mahavira. भरत क्षेत्र उत्तर आर्य खण्ड का एक देष । प्राचीन आगम ग्रंथों के अनुसार वैषाली इस देष की राजधानी थी, जो भगवान महावीर की ननिहाल थी ।
मार्गिणी–Maargrini. Name of the chief ‘Aryika’ (Ganini) in the assembly of lord Naminath. नमिनाथ भगवान के समवसरण की मुख्य आय्रिका (गणिनी) का नाम” दूसरा नाम मंगिनी है”