आकिंचन्य धर्म-!
आकिंचन्य धर्म Sense of non-attachment; possessionlessness. समस्त परिग्रह का त्याग करके कुछ भी मेरा नहीं है इस प्रकार का निर्लोभ भाव रखना।
आकिंचन्य धर्म Sense of non-attachment; possessionlessness. समस्त परिग्रह का त्याग करके कुछ भी मेरा नहीं है इस प्रकार का निर्लोभ भाव रखना।
आकाशगता चूलिका A type of scriptural knowledge (shrutgyan). श्रुतज्ञान आकाश में गमन करने की विद्या एंव जप-तप आदि का वर्णन करने वाली चूलिका को आकाशगता चूलिका कहते हैं।
आगम चक्षु One well versed in scriptural knowledge (Shrutgyan). श्रुत्रज्ञान के ज्ञाता साधु जो विचित्र गुणपर्याय वाले सर्वद्रव्यों में अनेकांतात्मक श्रुतज्ञानोपयोग रूप होकर परिणमित होते है।
आगाल To bring back the substance to its previous form. द्वितीयस्थिति के द्रव्य का आकर्षण करके उसके प्रथम स्थिति में निक्षेपण करने को आगाल कहते हैं (लब्धिसार के अनुसार)।
आगम प्रमाण Scriptural proof (Jinvani). जो धर्म सर्वज्ञ और वीतराग के द्वारा कहा गया है जिसे आचार्य परम्परागत उपदेश से जाना जाता है।
आक्रोश Anger, a type of affliction to be beared by the saints. क्रोध 22 परिषहों में एक परिषह- दुष्ट जीवों के द्वारा कहे हुए कठोर शब्दों को सुनकर भी शान्त रहना आक्रोश परिषहजय है।