भारत के जैनी वीरों, तुम सुन लो कथा पुरानी!
भारत के जैनी वीरों तर्ज—ऐ मेरे वतन के लोगों…… भारत के जैनी वीरों, तुम सुन लो कथा पुरानी। सम्मेदशिखर पर्वत है, सिद्धों की अमिट निशानी।। टेक.।। इक नहीं अनन्तों जिनवर, साकेतपुरी में जन्मे। सम्मेदशिखर से शिवपद, पा सिद्धशिला पर पहुँचे।। उस रज को सिर पर धर लो, जो कहती अमर कहानी। सम्मेदशिखर पर्वत…