तीरथ करने चलीं ज्ञानमति, निज को तीर्थ बनाने को!
तीरथ करने चलीं तर्ज—तीरथ करने चली सती…… तीरथ करने चलीं ज्ञानमति, निज को तीर्थ बनाने को। मारग में जो आए तीरथ, उनकी कीर्ति बढ़ाने को।। हस्तिनापुर में जम्बूद्वीप की, रचना को साकार किया। तीर्थ अयोध्या को पावन, निधियाँ देकर विस्तार किया।। राजधानी दिल्ली में पहुँची, ऋषभ जयंती मनाने को। तीरथ……।।१।। अपनी कायिक जन्मभूमि,…