पूज्य आर्यिका ज्ञानमती को सौ-सौ बार नमन है!
पूज्य आर्यिका ज्ञानमती को सौ-सौ बार नमन है (१) यू.पी., मंडल बाराबंकी, कस्बा टिकैतनगर है। श्रावक-श्रेष्ठी-जिनालयों की, बस्ती अति सुन्दर है।। सन् चौतीस, माह अक्टूबर, शरदपूर्णिमा आयी। ‘‘छोटेलाल-मोहिनी’’ घर में, बजने लगी बधाई।। आज हुआ धरती पर माँ का, मंगल शुभागमन है। पूज्य आर्यिका ज्ञानमती को, सौ-सौ बार नमन है।। (२) मात-पिता ने लाड़-प्यार से,…