यह ज्ञानज्योति सर्वदा जलती ही रहेगी!
यह ज्ञानज्योति सर्वदा जलती ही रहेगी। तर्ज—इस जग में जो आया उसे…… यह ज्ञानज्योति सर्वदा जलती ही रहेगी। अज्ञान अन्धकार को हरती ही रहेगी।।टेक.।। इस ज्योति के भ्रमण ने जम्बूद्वीप बताया। करणानुयोग शास्त्र का सिद्धान्त सुनाया।। यह वीर की…… यह वीर की वाणी सदा चलती ही रहेगी-२ अज्ञान अन्धकार को हरती ही…