Life Life may be any thing but sometimes it tantalises for a drop and sometimes it sinks with all its roots. जिन्दगी जिन्दगी चाहे कुछ भी हो, यह कभी एक बूँद को तरसती है, तो कभी जड़ से उखड़ कर डूब जाती है।
Crime Due to a momentary crime the sheet of the future becomes so unclean that it can’t be brightened by innumerable washing in the ocean of tears. अपराध क्षण भर के अपराध से, भविष्य की चादर ऐसी मैली हो जाती है, जिसे आँसुओं के सागर में लाख बार धोने पर भी उजला नहीं कर सकते।
Democracy In democracy the boat of the nation remains in the hands of those sailors who have not the compass for the purpose. लोकतन्त्र अकसर स्वतन्त्र लोकतन्त्र में, राष्ट्र की नाव उन नाविकों के हाथों में होती है, जिनके पास लक्ष्य की कुतुबनुमा का अभाव होता है।
Claim If there is any thing in our grip and is claimed by us but it is not ours, if it is not bestowed by our fate. दावा यदि कोई वस्तु हमारे हाथों की अँगुलियों में कसी पड़ी है, जिस पर हम अपने अधिकार का दावा करते हैं ! यदि वह हमारे भाग्य में नहीं,…
Creation The woman, beautiful but mysterious, is the creation of nature who can be touched by the man but can not be known रचना नारी प्रकृति की सुन्दर किन्तु वह रहस्यमयी रचना है, जिसे पुरुष छू सकता है, समझ नहीं सकता!
Secret Love is such a secret which is known to the entire universe. राज प्यार एक ऐसा राज है, जिसे सारी दुनिया जानती है।