Sumatisaagara (Aachaarya) सुमतिसागर (आचार्य) Name of Digambar Acharya of 20th Century of the tradition of Aacharya Shantisagar (Chhani). आचार्य श्री शांतिसागर जी छाणी (राज0) की परम्परा में हुए एक आचार्य । ये तेरह पंथ आम्नाय के कट्टर समर्थक हुए है।
Sumatinaatha Name of the 5th Tirthankar ( Jaina Lord). सुमतिनाथ 5 वे तीर्थकर-अयोध्या नगरी के राजा मेघरथ और रानी सुमंगला के पुत्र इनकी आयु 40 लाख वर्ष पूर्व, शरीर 300 धनुष ऊॅचा और स्वर्ण के समान कांन्ति वाला था । 20 वर्ष की तपस्या के बाद इन्हे केवलज्ञान हुआ एवं इनके 116 गणधर थे ।...
Sumatideva. सुमतिदेव Name of the great Acharya, the writer of ‘Sanmati Tarak Tika’. मूलसंघ में कुन्दकुन्द आचार्य परम्परा के एक आचार्य सन्मति तर्क टीका ग्रन्थ के रचयिता ।
Sumatikirti Name of a Bhattarak of Nandi group सुमतिकीर्ति नंदिसंघ बलात्कार गण ईडर गद्दी के एक भट्टारक । कृतियां पंचसंग्रह की संस्कृत वृत्ति , ज्ञानभूषण के साथ मिलकर ’क्रम प्रकृृति’ की टीका लिखी ।
Sumangala सुमंगला Mother’s name of Lord Sumatinath & the 2nd Chakravarti sagar. तीर्थकर सुमतिनाथ की माता जो अयोध्या के राजा मेघप्रभ की रानी थी , दूसरे चक्रवर्ती सगर की जननी ।