31. समवसरण पूजा
(पूजा नं. 29) समवसरण पूजा अथ स्थापना (नरेन्द्र छंद) कर्मभूमि के आर्यखण्ड में, तीर्थंकर विहरे हैं। समवसरण के मध्य राजते, भविजन पाप हरे हैं।। देश विदेहों में तीर्थंकर, समवसरण नित रहता। भरतैरावत में चौथे ही, काल में यह दिख सकता।।१।। -दोहा- जिनवर समवसरण यही, धर्मसभा की भूमि। आह्वानन कर मैं जजूँ, मिले आठवीं भूमि।।२।। ॐ…