01.5 गर्भपात-माँ की ममता पर कुठाराघात
गर्भपात-माँ की ममता पर कुठाराघात जहाँ जैन एवं वैदिक शास्त्रों में सौभाग्यवती पतिव्रता नारी तथा कुमारी कन्याओं को महान पवित्रता तथा व्यवहारिक मंगल का प्रतीक माना गया है, वहीं वैदिक पुराणों में भी नारी को देवी के रूप में स्वीकार किया गया है। मनुस्मृति में तो यहाँ तक कहा गया है कि- ”एक आचार्य दस…