घर-घर करते चर्चा जिनके, अनुपम कार्यकलापों की : एक नाटिका
भारत का नक्शा और उसके बीच में भारतमाता के रूप में तिरंगा झण्डा लेकर सफेद साड़ी पहने हुई लड़की, साथ में लगभग १५-२० स्त्री-पुरुष, बालक-बालिकाएँ हाथों में तिरंगा और केशरिया ध्वज लेकर संगीत ध्वनि के साथ मंच पर सामूहिक प्रवेश करते हैं। बीच में भारतमाता एवं चारों तरफ सभी लोग खड़े हो जाते हैं पुन:…