भगवान महावीर निर्वाणभूमि
भगवान महावीर निर्वाणभूमि श्री पावापुरी सिद्धक्षेत्र पूजा रचयित्री-प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका चंदनामती स्थापना (चौबोल छंद) महावीर प्रभु जिस धरती से, कर्मनाश कर मोक्ष गये। सिद्धशिला के स्वामी बनकर, सब कर्मों से छूट गये।। पावापुर निर्वाणभूमि, तीरथ का अर्चन करना है। आह्वानन स्थापन करने, जलमंदिर में चलना हैै।।१।। ॐ ह्रीं तीर्थंकरश्रीमहावीरनिर्वाणभूमिपावापुरीसिद्धक्षेत्र! अत्र अवतर अवतर संवौषट् आह्वाननं। ॐ ह्रीं…