अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर (हरिवंशपुराण, उत्तरपुराण, तिलोयपण्णत्ति आदि ग्रंथ से)
अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर (हरिवंशपुराण, उत्तरपुराण, तिलोयपण्णत्ति आदि ग्रंथ से) जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र में आर्यखण्ड है। इस आर्यखण्ड में ‘विदेह’ नाम से एक प्रसिद्ध देश माना गया है। कभी यह देश खेट, खर्वट, मटंब, पुटभेदन, द्रोणामुख, आकर-सुवर्ण, चाँदी आदि की खान, खेत, ग्राम और घोषों से विभूषित था। जैसा कि वर्णन है- सखेटखर्वटाटोपिमटंबपुटभेदनै: । द्रोणामुखाकरक्षेत्रग्रामघोषैर्विभूषित:१।।३।।…