तृतीय पट्टाचार्य श्री धर्मसागर जी महाराज पूजन
तृतीय पट्टाचार्य श्री धर्मसागर जी महाराज पूजन -स्थापना (नरेन्द्र छंद)- जिनशासन में परम पूज्य परमेष्ठी पाँच कहाते हैं। वर्तमान में त्रय परमेष्ठी उनका रूप दिखाते हैं।। धर्मसिंधु आचार्यप्रवर उनमें तृतीय परमेष्ठी हैं। उनकी पूजन हेतु यहाँ आह्वानन स्थापन विधि है।।१।। ॐ ह्रीं तृतीयपट्टाचार्यश्रीधर्मसागरमुनीन्द्र! अत्र अवतर अवतर संवौषट् आह्वाननं। ॐ ह्रीं तृतीयपट्टाचार्यश्रीधर्मसागरमुनीन्द्र! अत्र तिष्ठ तिष्ठ ठ:…