द्वितीय वलय में जम्बूद्वीप ऐरावत क्षेत्र की आर्यिकाओं के अर्घ्य (२ अर्घ्य)
द्वितीय वलय में जम्बूद्वीप ऐरावत क्षेत्र की आर्यिकाओं के अर्घ्य (२ अर्घ्य) जंबूद्वीप में उत्तरी, क्षेत्रैरावत मान्य। पुष्पांजलि से मैं जजूं, सर्व आर्यिका मान्य।।१।। अथ मंडलस्योपरि पुष्पांजलिं क्षिपेत्। —शंभु छंद— जंबूद्वीप के ऐरावत में, चौबीस तीर्थंकर संप्रति के। उन बालचंद्र प्रभु से लेकर, श्रीवीरसेन तीर्थंकर के।। तीर्थंकर समवसरण में ही, गणिनी व आर्यिकायें जो थी।…