वैशाली भी तो असली वैशाली नहीं है
वैशाली भी तो असली वैशाली नहीं है -पीठाधीश क्षुल्लक मोतीसागर जैनशास्त्रों के अनुसार सिन्धुदेश मेें ‘‘वैशाली’’ नगरी का वर्णन आता है। वहां राजा केक के पुत्र ‘‘चेटक’’ राज्य करते थे। श्रीगुणभ्रदाचार्य ने उत्तरपुराण ग्रन्थ में लिखा है- ‘‘सुरलोकादभूः सोमवंशे त्वं चेटको नृपः।’’ अर्थात् स्वर्गलोक से आकर वैशाली के ‘‘सोमवंश’’ में राजा चेटक ने जन्म लिया…