धरणेन्द्र-पद्मावती पूजन
धरणेन्द्र-पद्मावती पूजन…… रचयित्री-श्रीमती मालती जैन, धर्मालंकार (वसंत कुंज), दिल्ली श्री पार्श्वनाथ के प्रमुख यक्ष, धरणेन्द्र देव कहलाते हैं। अपनी भार्या पद्मावति संग, वे जग में पूजे जाते हैं।। धरणेन्द्र व पद्मावति माता, हमको भी शक्ति प्रदान करें। हम इनका आह्वानन करके, जिनशासन का सम्मान करें।।१।। ॐ ह्रीं तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथस्य शासन देव-धरणेन्द्रयक्ष! अत्र आगच्छ आगच्छ…