लब्धि विधान व्रत की महिमा
लब्धि विधान व्रत की महिमा…… अवन्ती देश में पुष्पपुर नाम का एक नगर था। उस नगर के राजा का नाम महीचन्द्र तथा रानी का नाम सुन्दरी था। एक दिन उस नगर के बाहर चतुर्विध संघ सहित श्री अनंगभूषण आचार्य पधारे। राजा महीचन्द्र सभी नगर निवासियों के साथ मुनिराजों की वन्दना के लिये वहाँ आये और…