कालोदधि समुद्र का वर्णन
कालोदधि समुद्र का वर्णन इस धातकीखंड द्वीप को चारों तरफ से वेष्टित करके ८ लाख योजन विस्तृत मंडलाकार रूप से कालोदधि नामक समुद्र है। टांकी से उकेरे हुये के सामन आकार वाला यह समुद्र सर्वत्र १००० योजन गहरा, चित्रापृथ्वी के उपरिम तलभाग के सदृश-समतल और पातालों से रहित है। इस समुद्र के भीतर दिशाओं, विदिशाओं…