इन देवों में सम्यक्त्व उत्पत्ति के कारण
इन देवों में सम्यक्त्व उत्पत्ति के कारण कदाचित् ये देव जातिस्मरण, देव ऋद्धि दर्शन, जिनबिम्ब दर्शन और धर्म श्रवण के निमित्तों से सम्यक्त्व को प्राप्त कर लेते हैं। जातिस्मरण—कदाचित् इन देवों में से किसी को जातिस्मरण हो कर कई-कई भवों के पाप-पुण्य, कृत्य स्मृति में आ जाते हैं। तब ये पाप-भीरू होकर पापों की एवं…