पावन तीर्थ हस्तिनापुर का प्राचीन इतिहास
पावन तीर्थ हस्तिनापुर का प्राचीन इतिहास परमपूज्य आर्यिका श्री अभयमती माताजी ने अनेक तीर्थों की वंदना करके अपने जीवन को धन्य किया है। हस्तिनापुर नगरी भगवान शांतिनाथ, कुंथुनाथ, अरहनाथ तीन तीर्थंकरों की जन्मभूमि है। इससे पूर्व युग की आदि में सर्वप्रथम भगवान ऋषभदेव को राजा श्रेयांस ने नवधाभक्तिपूर्वक पड़गाहन कर इक्षुरस का आहार दिया था।…