(७९) द्विकावली व्रत
(७९) द्विकावली व्रत द्विकावली व्रत में दो उपवास के अनन्तर पारणा की जाती है। इसमें कुल ५४ उपवास होते हैं और ५४ दिन ही पारणा करनी पड़ती है। इसमें तिथि आदि का कोई नियम नहीं है। मतान्तर से द्विकावली व्रत के प्रत्येक महीने के कृष्णपक्ष में चतुर्थी-पंचमी, अष्टमी-नवमी, चतुर्दशी-अमावस्या और शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा-द्वितीया, पंचमी-षष्ठी,…