लौकांतिक देवों की ऊँचाई आयु आदि
लौकांतिक देवों की ऊँचाई आयु आदि लौकांतिक देवों में प्रत्येक के शरीर की ऊँचाई ५ हाथ प्रमाण है। ये लौकांतिक देव, देवी आदि परिवार से रहित परस्पर में हीनाधिकता से रहित, विषयों से विरक्त, देवों में ऋषि के समान होने से देवर्षि कहलाते हैं। अनित्य आदि बारह भावनाओं से चिंतवन में तल्लीन, सभी इंद्रों, देवों…