सौधर्म नगर के अभ्यन्तर का वर्णन
सौधर्म नगर के अभ्यन्तर का वर्णन सौधर्म नगर के मध्य भाग में सौधर्म इंद्र का दिव्य प्रासाद है यह प्रासाद फहराती हुई ध्वजा पताकाओं से सहित सुवर्ण, मणिमालाओं से सुंदर, रत्नमय, मत्तवारण, रत्न दीपक, वङ्कामय कपाटों से संयुक्त, शय्या, आसन आदि से परिपूर्ण, सात, आठ, नौ आदि तलों से सुशोभित, रत्नों से खचित दिव्य मनोहर…