द्वीप, समुद्र के अधिपति व्यंतर देव
द्वीप, समुद्र के अधिपति व्यंतर देव जम्बूद्वीप लवण समुद्र आदिकों में से प्रत्येक के अधिपति दो-दो व्यंतर देव हैं। जम्बूद्वीप के अधिपति ‘आदर’ अनादर देव हैं। लवण समुद्र के प्रभास व प्रियदर्शन, धातकीखंड के प्रिय और दर्शन, कालोदधि के काल व महाकाल, पुष्करद्वीप के पद्म और पुण्डरीकदेव, मानुषोत्तर के चक्षु व सुचक्षु नामक दो देव,…