यक्षों के १२ भेद
यक्षों के १२ भेद मणिभद्र, पूर्णभद्र, शैलभद्र, मनोभद्र, भद्रक, सुभद्र, सर्वभद्र, मानुष, धनपाल, स्वरूपयक्ष, यक्षोत्तम और मनोहरण ये १२ भेद यक्षों के हैं। इनमें इंद्र – मणिभद्र, पूर्णभद्र। मणिभद्र की २ देवियाँ – कुंदा, बहुपुत्रा। पूर्णभद्र की २ देवियाँ – तारा, उत्तमा।